Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

कोलारस कृषि विभाग में किसनो के अधिकार का बीज बीते रोज नाम मात्र को शुक्रवार को बाटा बाकी का शनिवार रविवार अवकाश बताकर गायब।

, कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। कोलारस - कृषि विभाग  द्वारा राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन योजना अन्तर्गत तिलहनी फसलों को बढावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित वेल्यू चेन कलस्टर सोयावीन मैं विकासखण्ड के गोदाम में खाद बीज न पहुंचाकर कृषि विभाग एसडीओ ब ग्राम सेवकों द्वारा विभाग के गोदाम में बीज न रखते हुए थाना कोलारस के आगे प्राइवेट गोदाम में शासकीय बीज रखकर अपने नजदीकी किसानों को बीज देकर फोटो खींचाकर दिखावा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जबकि सभी किसानों को बी आय पर्याप्त मात्रा में नहीं मिला जिसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी वास सीएम हेल्पलाइन के जरिए किसानों ने की जब कोबरा न्यूज़ प्रधान संपादक द्वारा कृषि विभाग एसडीओ दुबे  से जानकारी चाहिए तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी कोई बी नहीं आया जबकि गुरुवार को चर्चा हुई और शुक्रवार को एफबी पर किसानों के साथ फोटो डालकर दिखावा कर किसानों के माल को नहीं बनता जबकि शनिवार रविवार अवकाश है इस बारे में पत्रकार द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाहिए तू लेने से मना कर दिया तब पक्ष डाक विभाग द्वारा किसानों के अधिकार के लि...