Skip to main content

Posts

कोलारस नगर मैं भगवान परशुराम जन्मोत्सव को तैयारी को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक हुई संपन्न

कोलारस मैं दिनाक 25.4.2022 सोमवार को राममंदिर कोलारस पर भगवान परशुराम जंयती महोत्सव की बैठक आयोजित की गई ।  भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव दिनाक 3/5/2022 मंगलवार को मनाया जाएगा । प्रातः 9  बजे जन्मोत्सव की महाआरती राममंदिर पर होगी कोलारस  ब्राह्मण समाज द्वारा सभी ब्राह्ममण  धर्म प्रेमी बधुओं से महाआरती में शामिल होने का अनुरोध किया है  । उसी दिन भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा  होगी निवेदक  समस्त ब्राह्ममण समाज कोलारस

कोलारास से श्री राजेन्द्र जी गौड़ अपने प्रिय गुरु अनिरुद्धचार्य जी से भेट कर आए

कोलारस नगर के निवासी राजेन्द्र जी गौड़ टी.वी. पर अनिरुद्ध आचार्य जी की कथा प्रवचन  सुना करते थे गुरु जी की मधुर संगीत, विचार और प्रवचन से आकर्षित होकर  उनके मन मैं गुरु जी से मिलने का विचार उत्पन हुआ तो कुछ महीनो पहले  अपनी 70 वर्ष की उम्र में गुरु जी से मिलकर आए और महाराज के श्री चरणों मैं प्रणाम किया 

बाबा खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा का भव्य स्वागत भाजपा युवा नेता गोलू यादव ने किया

कोलारस-के लुकवासा में कल शनिवार को बाबा खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा निकाली गई इस यात्रा का जगह जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया गया हरवर्ष की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम के साथ श्याम प्रेमियों द्वारा शाही पालकी यात्रा निकाली गई इस पालकी यात्रा में शिवपुरी कोलारस बदरवास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों भक्त शामिल हुए पालकी में शामिल भक्तों के लिए युवा भाजपा नेता बडेरा सरपंच गोलू यादव ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण गया इस पालकी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी में शामिल हुए

सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रामजी व्यास मुख्य अतिथियों के रूप में शामिल रहे

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर – मंगलम भवन पोलोग्राउंड के सामने किया आयोजन शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी द्वारा निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को मंगलम भवन पर किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 250 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया और उन्हें चिकित्सकीय  परामर्श दिया गया। इस शिविर का आयोजन सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के माध्यम से किया गया था। मंगलम भवन पोलोग्राउंड के सामने इस सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ गोविंद्र सिंह, जैन समाज से समाजसेवी राजकुमार जैन, अजीत चौधरी, अग्रवाल समाज के भरत अग्रवाल, ब्राह्मण समाज से रामजी व्यास, समाजसेविका रंजना चौहान कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष एसकेएस चौहान ने शिविर की रूपरेखा को लेकर पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज की शिवानी तोमर को एकल गायन के क्षेत्र में प्रदेश स्तरीय पुरुस्कार मि...

सात सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध

शिवपुरी। बैराड़ तहसील के ग्राम बनवारीपुरा में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम सात सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कागजी कार्रवाई करके लौट आई। प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर बने मकान हटाने के लिए ग्रामीणों को तीन दिन का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बनवारीपुरा में सात सौ बीघा सरकारी जमीन पर सालों से वहां के 52 ग्रामीणों ने कब्जा करके रखा था। इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई और इसी याचिका की सुनवाई के उपरांत ग्वालियर हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी आदेश के क्रम में प्रशासनिक अधिकारी बनवारीपुरा पहुंचे तो ग्रामीण कार्रवाई का विरोध करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशाासनिक अधिकारियों ने उन्हें यह समझाया कि उक्त जमीन सरकारी है और कोर्ट का आदेश है कि यह जमीन खाली कराई जाए। इसके बाद अधिकारी कागजी कार्रवाई करते हुए जमीन पर खड़ी फसल की जप्ती कर वहां से लौट आए। इसके अलावा 15 ग्रामीणों ने जमी...

क्विंटल 5 किलो गांजा ले जाते एक ट्रक को पकड़ कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी. दिनांक 11.03.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमे कोयला की चूरी भरी हुई है के नीचे गाँजा होने की सूचना है इस ट्रक मे एक व्यक्ति ठाटी गाँव का है इसलिये उक्त ट्रक के ठाटी गाँव मे जाने की पूर्ण संभावना है। उक्त सूचना पर सघन चेकिंग कर तत्काल कार्यवाही कराने का निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस निरंजनसिंह राजपूत को दिया जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात विकास यादव,थाना प्रभारी इन्दार द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ठाटी गाँव के तिराहे पर चेकिंग लगाई जाकर ट्रक क्रमांक JH10Y8285 के आने पर रोका गया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागा जिसे पीछा कर रोका पूछताछ की, देखने मे सभी घबराये हुए दिखे जिनके ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक मे कोयला चूरी भरी हुई थी किंतु इस चूरी को कहाँ ले जा रहे है इस संबंध मे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संदेह और गहराया कोयला चूरी को हटाकर देखा तो ट्रक मे 35 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 10 क्विंटल 5 किलोग्राम गाँजा मिला उक्त गाँजा तथा ट्रक की कीमत 1 करोड 25 लाख रूपये है । सूचना पर गाँ...

पति पत्नी में भैंस बेचना चाहता था भैंस, पत्नी ने रोका तो डंडे से पीटा, हाथ तोड़ा

शिवपुरी। पिपरा गांव में पत्नी की पिटाई का कारण एक भैंस बन गई। पिपरा के रहने वाले करण सिंह लोधी ने पत्नी कृष्णा लोधी का सिर सिर्फ इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे भैंस बेचने से रोक दिया था। जुए में बाइक और घर का सामान बेच चुके पति काे जब उसने शराब पीने और जुआ छोड़ने की बात कही ताे वह बिफर गया। उसने लाठियों से उसे पीटा। घायल कृष्णा जिला अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती कृष्णा लोधी ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदि हो चुका था। इस कारण उसने बाइक दांव पर लगा दी थी। वह पहले ही घर का सामान जैसे कूलर-पंखे सहित कपड़े बेच चुका था। वह जुआ छोड़ने का कहती ताे मारपीट करता था। वह आराेप भी लगाने लगा था। बेटी ने भी पिता काे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। पति अब भैंस बचने की तैयारी में था। वह भैंस लेकर जाने लगा ताे मैंने उसका विराेध किया, जिस पर उसने जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर भाई भैया साहब लोधी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। भैया साहब लोधी का कहना है कि उसकी बहन के सिर में चोट आई है। हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है।