कोलारस नगर के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा विषय नगर परिषदों का दर्जा छीन कर ग्राम पंचायत बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा इसमें बोला गया कि महोदय जी मध्य प्रदेश की सरकार राजनीतिक विदेष के चलते प्रदेश की उन 30 परिषदों को तोड़कर फिर से ग्राम पंचायत में बदलना चाहती है ! जिनका भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया थाज्ञ! तत्कालीन मुख्यमंत्री जी की सरकार ने 2016 में 9 और 2018 में 21 नगर पंचायत के गांव के बारे में फैसला लिया था जिससे अधिक आबादी के ग्राम पंचायतों को पर्याप्त मात्रा में सुविधाओं से सज्जित किया जा सके
एवं महोदय जी से निवेदन किया कि वे सरकार को ऐसा जनविरोधी कदम उठावे और तुरंत प्रभाव से नगर परिषदों की विघटन की प्रक्रिया को बंद करने में सहयोग प्रदान करें
Ashish ke papa full look m.
ReplyDelete