मुकेश गौड़ आशीष गौड
गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के ग्राम धरनावदा में मंगलवार को सर्वे नंबर 766 पर स्थित अनिल भदौरिया के फार्म हाउस में बने कुएं में गाय को बचाने के प्रयास में 05 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री Kishore kanyal IAS एवं SP Guna MP श्री अंकित सोनी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। घटनास्थल पर SDERF, होमगार्ड, NFL और GAIL की टीमें तत्परता से जुटी रहीं। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45) और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। केवल पवन कुशवाहा को जीवित बचाया जा सका।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सिविल सर्जन ने पांच लोगों को मृत घोषित किया। कलेक्टर श्री कन्याल ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं अंत्येष्टि सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घटना के कारणों की जांच हेतु एसडीएम राघौगढ़ को निर्देशित किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राघौगढ़ विधायक श्री जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान एसडीएम श्री विकास कुमार आनंद, एसडीओपी दीपा डुडवे, तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।✍️
Comments
Post a Comment