आप जानते हैं कि दुनिया में चारों तरफ हिंसा और प्रतिहिंसा का माहौल बना हुआ है ! लूट, भ्रष्टाचार, हत्या ,डकैती, बलात्कार आदि मस्लो ने लोगों को शांति पूर्वक जीवन जीना दुश्वार कर दिया है!समाज के हाशिये पर खड़े लोगों की समस्याएं विकराल हो रही है ! किसी के साथ मारपीट करना गाली गलौज करना कि हिंसा नहीं है ! बल्कि उसको लोकतांत्रिक अधिकारियों से वंचित करना , योजनाओं को लागू करने में भ्रष्टाचार करना , उनकी संसाधनों जल जंगल एवं जमीन को छीनना भी एक प्रकार का ढांचागत हिंसा है जिसे दूर करने की जरूरत है और इसको महात्मा गांधी के अहिंसात्मक प्रतिकार के रास्ते पर चल कर किया जा सकता है !गांधी जी ने पूरी दुनिया में अहिंसा प्रेम विश्व बंधुत्व और धार्मिक सद्भावना का संदेश दिया है और विनोबा भावे जी ने भूदान यज्ञ आंदोलन के माध्यम शीला को भूमिहीन परिवारों को भूमि दिलाई इस वर्ष महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की 150वीं तिथि आचार्य विनोबा भावे की 125 वीं जयंती बर्ड्स पूरी दुनिया में मनाया गया है इसी के उपलक्ष में यह पदयात्रा निकाली गई थी यह पदयात्रा पूरे 1 साल तक 10151 किमी दिल्ली से 2 अक्टूबर 2019 को चलकर स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में 2 अक्टूबर 2020 को पहुंचेगी यात्रा के दौरान जगह-जगह पर युवा प्रशिक्षण शिविर, संगोष्ठी तथा सम्मेलन के माध्यम से शांति और अहिंसा के संदेश का प्रचार प्रसार किया जाएगा !
Comments
Post a Comment