
नगर पंचायत कोलारस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनता के प्रिय , प्रभावशाली नेता, योग्य, अनुभवी, एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गौड़ (गुड़ा वाले) जो कि जनता के हृदय में निवास करने वाले एवं पूर्ण कोलारस वासियों एवं समस्त 15 वार्ड में से किसी भी वार्ड से नगर पंचायत चुनाव मैं खड़े हो तो विपक्षी नेता के छक्के छुड़ाने वाले एक लोकप्रिय नेता जो कि बच्चे बूढ़े और जवान लोगों के दुख दर्द के हमदर्द एवं जनता की आवाज है और कोलारस नगर को ऐसे साफ स्वस्थ नेता की उत्सुकता है !
Comments
Post a Comment