विकासखंड खनियांधाना के ग्राम चमरौआ में गत 17 फरवरी से शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा व एकादस कुंडलात्मक रुद्र यज्ञ, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला व मेले का विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। जिसमें 40-50 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। यह भंडारा क्षेत्र में सबसे बड़ा भंडारा आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव, प्रीतम लोधी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, ब्रजमोहन लोधी मुखिया जिला पंचायत सदस्य, बनवारी लाल श्रीवास्तव, कुलदीप चौहान, श्रीहर्ष त्रिपाठी, भानू चौधरी, ब्रजेन्द्र चौबे, अशोक यादव भी मौजूद रहे। ग्राम के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था चाक चौबंद रही। भोजन प्रसादी की पांच जगहों पर व्यवस्था की गई। वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था संतोषजनक की गई। सांसद डॉ. केपी यादव ने मंच के माध्यम से कहा कि मैं ईश्वरवादी व आशा वादी हूं। हमारा सौभाग्य है कि कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमारा देश हर रोज नई-नई उचाइयां छू रहा है। डॉ. यादव ने नशा से दूर रहने का भी आग्रह किया व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। अंत में डॉ. यादव ने ग्राम में स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में सीसी व बाउंड्री निर्माण का भी आश्वासन दिया।
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38 के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...
Comments
Post a Comment