कोलारस शहर के ग्राम हरीपुर ग्राम पंचायत उनाहारी में नारायण सिंह धाकड़ सन ऑफ सीताराम धाकड़ के नीजी खेत पर लगा ट्यूबवेल / बोर को गांव के दबंग व्यक्तियों वीरू यादव छोटू यादव सुरज यादव नरेश यादव के द्वारा मिट्टी एवं पत्थर डालकर नष्ट कर दिया जिसकी रिपोर्ट तेंदुआ थाना मै दर्ज की एवं मौके पर पुलिस द्वारा कोई बड़ा अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं सामान्य छोटी सी धारा लगा दी गई !
मुजरिम फरार है मौके से !
पुलिस थाना तेंदुआ मैं रिपोर्ट दर्ज की !
प्रथी का 3 लाख का नुकसान हो गया !
Comments
Post a Comment