शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 14 मई को प्रेम विला विष्णु मंदिर के सामने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमे चीफ गेस्ट के रुप में एसडीएम अरविंद बाजपाई ओर गेस्ट ऑफ होनर के रूप में जीतू राठखेड़ा उपस्थित थे और कार्यक्रम में संजीव बानझल , एडवोकेट हरिओम जैन , गजेंद्र सिंह यादव , भरत अग्रवाल नारियल वाले, रमन अग्रवाल , शैलेन्द्र जैन , राजू जैन प्रेम स्वीट्स उपस्थित थे इन सभी अतिथियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , जेसी तनुजा गर्ग , जेसी नीतू जैन ज्वैलर्स , जेसी रश्मि गोयल , जेसी संध्या अग्रवाल , जेसी आशु अग्रवाल , पीसी जेसी भारती जैन , जेसी रानी गोयल , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी कमलेश सक्सैना , जेसी रुचि मंगल , जेसी प्रियंका गुप्ता, जेसी दीपिका सक्सेना , जेसी सुधा गुप्ता , उपस्थित रहीं इन सबके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38 के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...
Comments
Post a Comment