मुकेश गौड़ आशीष गौड
शिवपुरी, 11 जुलाई 2025/ आर.डी.एस.एस. का कार्य किये जाने के कारण 11 के.ही.न्यू बस स्टैन्ड फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 12 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक श्रीराम कालोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हाथी खाना, सिटी सेन्टर कॉलोनी, हनुमान कालोनी, अमृत विहार कालानी, बस स्टैन्ड से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
खबरों के लिए संपर्क करे9755691938,6261010963
Comments
Post a Comment