गांधी पार्क में 15 से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेलाआत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र।
गांधी पार्क में 15 से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेला
आत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र।
शिवपुरी, 13 नवम्बर 2025/ जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन और महिला स्व-सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों की स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्याएँ अपने हाथों से निर्मित विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय करेंगी। बामौरकलां की साड़ी, बदरवास जैकेट, सलवार सूट, कपड़ों के बैग के साथ-साथ ऑर्गेनिक उत्पाद, कच्ची घानी तेल, चाट-पकवान जैसी स्थानीय खानपान सामग्री भी जनता के लिए उपलब्ध रहेगी।
बच्चों के मनोरंजन हेतु खेलकूद की व्यवस्थाएँ तथा आगंतुकों के लिए मल्टी-फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विशेष रूप से शाम 7 बजे से 10 बजे तक गीत, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नागरिकों को आनंदित करेंगी।
Comments
Post a Comment