सर्दी के मौसम को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में बदलाव
मुकेश गौड़ आशीष गौड
ग्वालियर 17 नवम्बर 2025/ सर्दी के मौसम में बच्चों की सुविधा, सुरक्षा व आवागमन को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में 20 नवंबर से बदलाव किया गया है। जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई व आईएसई से संबद्ध सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत नर्सरी से 5वी कक्षा तक के बच्चों की कक्षायें अब प्रात: 9 बजे के बाद ही लगाई जा सकेंगीं। साथ ही छठवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षायें प्रात: 8.30 बजे के बाद ही लगाई जा सकेंगीं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 20 नवंबर से प्रभावशील होगा।
Comments
Post a Comment