तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित ।
मुकेश गौड़ आशीष गौड।
शिवपुरी 22 नवंबर 2025/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में गतदिवस तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी मेडिएशन सेंटर में रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ में साथ ही 13 दिसंबर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रीसीटिंग बैठक आयोजित की गई। लोक अदालत में रैफर किए जाने वाले प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें विशेषकर धारा 138 एवं वैवाहिक प्रकरणों में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक रेफर किए जाने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति अंजलि पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल नायक सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment