शिवपुर दुखद समाचार: दुखद जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगोरा गांव के पास दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल।
शिवपुरी: दुखद जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगोरा गांव के पास दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल
मुकेश गौड़ आशीष गौड।
झांसी-शिवपुरी लिंक रोड पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार MP33C3759 ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक पर सवार तीनों युवकों को कई मीटर तक घसीटते हुए रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार झांसी से शिवपुरी की ओर आ रही थी। कोटा भगोरा गांव के पास अचानक सामने से आ रही बाइकबाइक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक और उस पर सवार युवकों को अपने साथ घसीटती चली गई। हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया।
इस दुर्घटना में रघुराज आदिवासी (25) निवासी कोयला कॉलोनी, थाना सुरवाया की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं रतिराम आदिवासी (35) निवासी नारई गांव, थाना अमोला की जिला अस्पताल में पहुंचते ही मृत घोषित, तीसरे युवक रामहेत आदिवासी (35) का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे में शामिल कार नीरज वर्मा पुत्र उम्मेद वर्मा, निवासी प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल के पास, नबाब साहब रोड शिवपुरी के नाम रजिस्टर्ड है। हालांकि हादसे के समय कार कौन चला रहा था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। देहात थाना पुलिस ने कार जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
<
Comments
Post a Comment