गुना जिले में खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में जारी किये जाने वाला नियमित बुलेटिन दिनांक01/12/2025 जय किशन माझी मंडी अध्यक्ष।
गुना जिले में खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में जारी किये जाने वाला नियमित बुलेटिन दिनांक
मुकेश गौड़ आशीष गौड।
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़।
गुना जिले में कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जय किशन माझी मंडी रनोद अध्यक्ष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इफको कंपनी में यूरिया उर्वरक की रेलवें रैंक दिनाक 02.12.2025 को प्राप्त होने की संभावना है। जिसका वितरण सहकारी समितियों एवं प्राइवेट डीलर्स के माध्यम में 04.12.2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
इफको कंपनी में प्राप्त यूरिया जिले की सहकारी समिति को उपलब्ध कराया जावेगा जिसमें मुरादपुर, छीपीन, नानाखेड़ी, बजरंगगड, मावन, डोलवाज, झागर, बरखेड़ा निर्दे, करोद, पगारा, चकदेवपुर, म्याना, खोंकर, धमनार, मगराना, मारकीमह, भंदौरा, टकनेरा, गढलाउजारी, बमौरी, रामपुर कालोनी, परवाह, बीमरामपुर, मगरोड़ा, फतेहगढ़, पनवाडीहाट, भादौर, उगराई, रामपुर, देहरीकला, खजूरी, सालय, पहरोक, मूडराखुर्द, खामखेडा, राघौगढ़, रामनगर, धरनावदा, आवन, बड़ा आमन्या, रूठियाई, गावरी, मधुसूदनगड, बरसत, बारोद, उकावद, नसीरपुर, दुर्गपुरा, डोंगर, जामनेर, बांचौडा, खातोली, नहरचा, रमती, देदला, मोनाहेड़ा, कोटरा, तेलीगांव, लखनवास, बटावदा, बडोंद, सानई, करमोदिया, बांसाहेडा, भमावद, केकडयाखुर्द, तुलसीखेड़ी, सीगनपुर, मृगवास को 25-25 मे.टन युरिया भेजा जावेगा, समितियों के सदस्य अपनी ग्राम की समितियों से ही बाद क्रय करें।
निजी उर्वरक विक्रेताओं को प्रदाय यूरिया की मात्रा निम्नानुमार है। मेसर्स शर्मा कृषि सेवा केन्द्र गुना-27 मे.टन, मेसर्स डॉली ट्रेडर्स बमोरी-27 मे.टन. मेसर्स चीराम कृषि सेवा केंद्र परमोदा-20 मे.टन, मेसर्स खाटू श्याम कृषि सेवा केंद्र बिंदासखेडी-27 मे.टन, मेमर्स श्री गीता एग्रो सेल्स मार्किमाहू-50 मे.टन, मेसर्स आदित्य कृषि सेवा मारकीमाह-27 मे.टन, मेसर्स अमन बीज भंडार पगरा गुना-54 मे.टन, मेसर्स बांके बिहारी कृषि सेवा केंद्र गुना-27 मे.टन, मेसर्स मंगल एयो एजेंसी गुना-27 मे.टन, मेसर्स माँ निहालदेवी बिल्डिंग मटेरियल उमरी-54 मे.टन, मेसर्स राधे कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट विशनवाडा-27 मे.टन, मेसर्स बालाजी एम्पोरियम और एग्रो मेल्स म्याना 54 में टन, मेसर्स किरार ट्रेडिंग कंपनी भौरा-27 मे.टन, मेसर्स दुर्गा एंटरप्राइजेज गुना-54 मे.टन, चौकसे ट्रेडिंग कंपनी बमोरी-27 मे.टन, मेसर्स हिमांशी ट्रेडर्स आवन-27 मे.टन. मेसर्स श्री राम फर्टीलाईजर फतेहगढ़-50 मे.टन. मेसर्स प्रियंका ट्रेडर्स बमोरी-27 में टन, मेसर्स पूजा ट्रेडर्स मैनबोर्ड-50 मे.टन, मेसर्स अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र फतेहगढ़-27 मे.टन, मेसर्स राज ट्रेडर्स म्याना 27 मे.ट. मेसर्स पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मकसूदनगढ़ 27 मे. टन, मेसर्स रघुवंशी एग्री मेल्स आरोन 27 में टन यूरिया कृषको को वितरण
हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है उक्त यूरिया का वितरण दिनांक 04-12-2025 को कराया जाना प्रस्तावित है। कृषक अपने फसलों में समय से नेनौ उर्वरकों का प्रयोग कर सकते है जो आमानी में उपलब्ध होने के साथ ही
दानेदार यूरिया के समान ही प्रभावी है।
उर्वरक की निगरानी हेतु भी अधिकारी/कर्मचारियों की दायित्व सौंपा गया है। सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि कृपया संबंधित संस्थाओं डबल लॉक केंद्र, सहकारी समिति एवं प्राइवेट डीलर्स से निधारित शुल्क भुगतान कर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति अधिक दर पर उर्वरक बेचता है अथवा कालाबाजारी करता है तो कृपया अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, SADO, उप संचालक कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित गुना, उप आयुक्त सहकारिता तथा जिला विपणन अधिकारी गुना को सूचना देकर कार्यवाही करा सकता है।
Comments
Post a Comment