ग्राम अहेरा में जिला स्तरीय जनकल्याण शिविर सम्पन्न
शिवपुरी, 10 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम अहेरा में जिला स्तरीय जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।
शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया। उज्जवला योजना के अंतर्गत 21 परिवारों को गैस कनेक्शन दिये गये तथा राजस्व विभाग द्वारा 63 जन्म एवं 1 मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पटवारी को निलंबित किया गया। संबल योजना अंतर्गत हितलाभ वितरण किया गया तथा शौचालय निर्माण से वंचित परिवारों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 24 हितग्राहियों को चूजे की किट वितरण और 20 परिवारों को बकरी प्रदाय की कार्यवाही प्रारंभ की गई। वन विभाग ने ग्राम की वन समिति में नये सदस्य जोड़े तथा बफर एरिया से लघुवनोपज प्राप्ति एवं मुआवजा प्रक्रिया की जानकारी दी। विद्युत विभाग को आगामी 15 दिवस में ग्राम में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं स्टॉपडेम निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौन्हेटाखुर्द से अहेरा गेट तक 12 किमी सड़क का निर्माण तीन माह में प्रारंभ किया जायेगा।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 290 ओपीडी, 235 एक्सरे तथा टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित की गईं। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने 162 आधार कार्यवाही पूर्ण की। टेलीफोन टावर 10 दिवस में बीएसएनएल द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की अनुपालन रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करें।
Comments
Post a Comment