*कोलारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने एडवोकेट गुप्ता
विजय पर क्षेत्र में हर्ष,वरिष्ठों व साथियों ने दी बधाइयाँ
मुकेश गौड़ आशीष गौड।ं
कोलारस ! आभिभाषक संघ कोलारस (बार एसोसिएशन) के चुनाव में एडवोकेट अमित गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। उनके विजय की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल बन गया,अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अधिवक्ता साथियों, वरिष्ठ वकीलों तथा क्षेत्र के नागरिकों ने अमित गुप्ता को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन नई ऊर्जा और बेहतर कार्य शैली के साथ आगे बढ़ेगा।
अधिवक्ता समाज में उनके सक्रिय योगदान और सरल स्वभाव को देखते हुए सदस्यों ने भरोसा जताया है कि वे बार और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे। एडवोकेट अमित गुप्ता को बार एसोसिएशन कोलारस का अध्यक्ष बनने पर एडवोकेट संतोष गोड धर्मेंद्र चतुर्वेदी हरिराम कोली आशीष मिश्रा जगदेव यादव राजेश शर्मा भारतेंदु लोधी सुरेंद्र जाट ऋषभ जैन कैलाश यादव इमरान खान अतुल जैन सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष महेश ओझा इंद्रसेन यादव दीपक वत्स अनंत सिंह जाट विनोद सिकरवार विपिन मित्तल अशोक चौबे हर्ष कुलश्रेष्ठ मुकेश बैरागी प्रदीप धाकड़ अरुण शर्मा रामजी व्यास विक्रम व्यास आशीष गौड मुकेश भार्गव विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट सरजन पठान एडवोकेट प्रदीप गौड़ आजाद गुप्ता राजेश दांगी बृजेश राठौर भैया श्रीराम गौड मोहन किशोर व्यास सहित समस्त लोगों ने बधाई दी ।
Comments
Post a Comment