खनिज टीम ने अवैध खण्डों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा
मुकेश गौड़ आशीष गौड।
शिवपुरी खनिज विभाग जहां एक तरफ जिले में अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रहा है। शिवपुरी कलेक्टर और खनिज अधिकारी के निर्देशन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है साथ ही भ्रमण के दौरान अवैध उत्खनन करते हुए और परिवहन करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बड़े वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जा रहा है। लगातार चल रही कार्यवाही के चलते खनिज विभाग के अमले ने पोहरी बैराड़ क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण किया। वहीं ग्राम टोडा के रास्ते में खंडे से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा जब चालक से रॉयल्टी मांगी गई तो रॉयल्टी ना होने से अवैध उत्खनन की पारदर्शिता साफ तौर पर देखी गई खनिज निरीक्षक के द्वारा मौके से ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर कार्यवाही की गई।
6261010963,9755691938
Comments
Post a Comment