शिवपुरी जिला कलेक्टर के यंहा गत मंगलवार को जनसुनवाई में प्रस्तुत शिकायत में दावा किया गया है कि वर्ष 2012 में बैंक की शाखा करेरा में पदस्त शाखा प्रबंधक द्वारा अनियमित रूप से 1करोड़ 40 लाख का भुगतान नगद में किया जाकर राशि स्वंय हड़प ली है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुया है कि उक्त घोटाले की जांच पूर्व में बैंक मुख्यालय में पदस्त कर्मचारी लक्ष्मी नारायण तिवारी द्वारा की गई थी परंतु जांच को दबा दिया गया। 10 वर्ष उपरान्त पुनः ये प्रकरण प्रकाश में आने से बैंक में खलबली का माहौल है और प्रबंधन शिकायत की लीपा पोती में लगा है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 12 ,13 में शाखा करैरा के शाखा प्रबंधक पद पर श्री राकेश भदौरिया शाखा प्रबंधक पद पर पदस्त थे। उनके द्वारा समर्थन मूल्य साख सीमा से 1 करोड़ 40 लाख की राशि अनियमित तरीके से संस्था तोड़ा पिछोर के खाते में डाल दी और फर्जी किसानों की सूची लगाकर उक्त राशि सहयोगियों के साथ मिलकर निकाल ली। शिकायत में राकेश भदौरिया की शाखा खनियाधाना में पदस्त दौरान पंजाब नेशनल बैंक से भी फर्जी आहरण की शिकायत की गई है।
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38 के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...
Comments
Post a Comment