कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़
मुकेश गौड़ आशीष गौड
शिवपुरी--- बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम के परशुराम सभागार में चल रही भागवत कथा के आचार्य पंडित नीलेश शास्त्री महाराज का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने सम्मान किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं संभागीय सचिव महावीर मुदगल ने बताया की कथा 03 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 जुलाई को श्री गुरु चरण पादुका पूजन एवं भंडारा के साथ समापन होगा। आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ो भक्तजन कथा का श्रवण कर धर्म लाभ ले रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस कथा व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं गोवर्धन पूजा विराट रूप पूतना वध माखन चोरी सहित विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया।
ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारियों ने आचार्य निलेश शास्त्री को सॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। पदाधिकारीयों ने महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज को पुष्पहार पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, राम प्रकाश शर्मा करसेना, देवेंद्र शर्मा मड़वासा, कुंज बिहारी पाराशर, बालमुकुंद पुरोहित, ओमप्रकाश समाधिया, रामसेवक गॉड, यशवंत भार्गव, राजन पांडे, सुरेंद्र पाठक, राकेश मिश्रा, नरेंद्र थापक, गोविंद विरथरे, डॉक्टर हिरदेश, कैलाश नारायण भार्गव, प्रदीप शर्मा, सुरेश भार्गव, कैलाश नारायण _मुद्गल,_ एनपी अवस्थी, गजानंद शर्मा, प्रदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
कोबरा न्यूज़ खबरों के लिए संपर्क करें 9755691938,
6261010963
Comments
Post a Comment