कोलारस नगर के ईमानदार लगनशील जनता के प्रिय देवेंद्र जी जैन पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के जन्मदिवस पर उनकी कार्यशैली एवं जनता के प्रति लगाव एवं आज भी कोलारस के आम आदमियों के लिए तत्पर दुख तकलीफ में तन मन धन से लोगों का सहयोग करने में पीछे नहीं हटे ! इनकी यही लग्न एवं निष्ठा को देखते हुए कोलारस वासियों ने देवेंद्र जी के जन्मदिन पर शुभ मंगलकामनाएं एवं बधाइयां दी ! बधाई देने वालों में नरेंद्र धाकड़ , श्री राजेन्द्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर (रामेश्वर धाम ), अजय राज सक्सेना ( फास्ट समाचार ) , श्री राम गौड़ , पठान अन्नू , दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स , दीपक गौड़ , अन्नी ठेकेदार, गोमती रामजीलाल धाकड़ , कृतिका शुक्ला रेंजर , आलोक जैन खबर हरपल , रामजी व्यास , शिखर धाकड़ मंडल अध्यक्ष ( भाजपा ) , गोपाल कोली , आयुष गौड़ , राजकुमार जैन , इरशाद काजी , मनीष गौड़ , मुकेश भार्गव, मकसूद काजी , गोपाल गौड़ , आशीष मिश्रा एडवोकेट , रिंकू राव पूर्व पार्षद , गोलू गौड़ , सुरेश जैन , गोपाल हलवाई , विपिन खेमरिया , पीयूष गौड़ , मुकेश पचोरी , आनंद मिश्रा एडवोकेट , डफली व्यास , गणेश धाकड़ , खेरू कुशवाह , राज कुमार भार्गव ( राजू ) वीर सिंह कुशवाह , रामअवतार धाकड़ , कैलाश नारायण गुप्ता , रामू बिंदल , राज नारायण गुप्ता आदि !
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38 के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...
𝕙𝕒𝕡𝕡𝕪 𝕓𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕓𝕙𝕒𝕚𝕪𝕒
ReplyDelete