कोलारस - प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर, 33 के.व्ही.खरैह पर 05 जून को तथा 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस फीडर पर 06 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 05 जून को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयालपुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेड़ापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, लुधावली एवं प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 06 जून को 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहिनी सागर, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टाॅवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोदी, द्वारिकापुरी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, बाणगंगा, वन विद्यालय, टूरिस्ट विलेज, फक्कड़ कालोनी, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38 के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...
Comments
Post a Comment