Skip to main content

सोमवार निर्जला एकादशी महापर्व के साथ योग दिवस एवं वैक्सीन कैंप का सभी लोग उठाये लाभ-कोलारस

कोलारस
सोमवार 21 जून को सनातन धर्म का सबसे बड़ा वृत-उपवास पर्व है इस दिन वैष्णव सम्प्रदाए के लोग अन्य जल का त्याग कर सुबह से लेकर देर रात्रि तक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिये एकादशी का वृत रखते है एकादशी के दिन वृत उपवास करने वाले भक्त अन्न के साथ जल का उपयोग भी वृत पूर्ण होने तक नहीं करते  है ! कोलारस नगर में मंदिरोंं पर श्रद्धालु ग्यारस कथा सुनने पहुंचे एवं भव्य दर्शन किए ! दूसरी ओर 21 जून सोमवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी प्रारम्भ समूचे विश्व भर में कराया था तभी से विश्व के सभी देशो में 21 जून को योग दिवस के रूप में लोग योग करते है 

योग दिवस के अवसर पर कोलारस पत्रकार मुकेश गौड़  ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के जो लोग वृत उपवास रखते है वह अपने सामर्थ के अनुसार योग दिवस के अवसर पर योग यानि की व्यायाम अवश्य करे और सुबह योग करने के बाद स्वयं के परिवार, रिस्तेदार, शुभचिंतको को 21 जून से प्रारम्भ होने वाले वैक्सीन केन्द्र तक वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें पत्रकार मुकेश गौड़ ने 21 जून सोमवार के पावन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो से विनम्र प्रार्थना करते हुये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है क्योंकि दूसरी लहर कब आ गई किसी को पता भी नहीं चला और तीसरी लहर कब आयेगी शायद कहना सम्भव नहीं है किन्तु तीसरी लहर से सभी लोगो के सुरक्षित बचाने के लिये वैक्सीनेशन अनिवार्य है और कोरोना की गाईड लाईन का पालन करके हम सब सुरक्षित रह सकते है। 

विकासखण्ड् कोलारस

1. कोलरस -१, होटल फूलराज 2 कोलारस-२, गायत्री मंदिर 3 वार्ड नं.03 रेशम केन्द्र जेल कॉलोनी 4 कोलारस -०४ एंन्जेल पब्लिक स्कूील बस्तीु कोलारस 5 लुकवासा, शिव वाटिका 6 ग्राम, केल्धिर, 7 ग्राम, चदोरिया 8 सीएचसी, गढ़ 9 ग्राम ,मकरारा 10 ग्राम किलावनी, 11 सीएचसी मोहराई, मोहराई/ पनवारी 12 ग्राम ,पचावली 13 ग्राम सेसई ,सडक 14 ग्राम ,राजगढ 15 ग्राम, भाटी 16 ग्राम पंचायत ,सुआटोर 17 ग्राम कुम्हईरउआ ,अमरपुर 18 ग्राम ,मोहरा 19 ग्राम पंचायत, रूहानी

शहरी क्षेत्र शिवुपरी

वार्ड-01 एकीकृत माध्यपमिक विद्यालय नोहरी, वार्ड-01 शासकीय प्राथमिक विद्यालय, कत्थामील वार्ड-03 सेवाभारती कार्यालय कमलागंज बडापुल शिवपुरी वार्ड-04 मध्यीदेशीय अग्रवाल धर्मशाला, न्यू ब्लॉक वार्ड-06 छावनी स्कूयल, कोतवाली के सामने वार्ड-08 ज्ञान दर्शन स्कूकल, नबाव साहब रोड शिवपुरी

वार्ड-09 कैला माता मंदिर, राजेश्वशरी रोड शिवपुरी वार्ड-11 जैसवाल जैन मांगलिक भवन (जैसवाल धर्मशाला), शंकर कॉलोनी वार्ड-11 सिफीनेट कॉलेज, महल रोड डॉ. विश्वा स के पास वार्ड-11 गुरुद्वारा, एसबीआई बैंक के सामने शिवपुरी वार्ड-11 प्रेमबिला विष्णु मंदिर के सामने शिवपुरी वार्ड-13 बसंती देवी कुशवाह मार्केट, न्यूव बस स्टे ण्डॉ शिवपुरी वार्ड-15 शासकीय प्राथमि‍क विद्यालय, फतेहपुर एसपीएस रोड शिवपुरी वार्ड-15 बीनू सेंगर की आंगनबाड़ी, लालमाटी वार्ड-16 शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बडौदी पानी की टंकी, बडागांव रोड वार्ड-16 आंगनबाडी केन्द्र् गऊशाला वार्ड-17 शासकीय प्राथमिक विद्यालय, मदकपुरा वार्ड-17 गांधी पेट्रोलपंप झांसी तिराहा एवी रोड शिवपुरी वार्ड-18 शासकीय हा.से. स्कूडल आदर्श नगर ऐवी रोड शिवपुरी वार्ड-19 शादी घर सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी वार्ड-21 जैनम प्ले स्कूाल गोविन्दि नगर आईटीआई के सामने झांसी रोड वार्ड-24 भैरोबाबा मंन्दिर महल सराय पुरानी शिवपुरी वार्ड-25 अम्बेमडकर भवन (सामुदायिक भवन) अम्बे डकर कॉलोनी वार्ड-25 शासकीय माध्यबमिक वि़द्यालय, पीएसक्यूअ लाइन पुरानी शिवपुरी वार्ड-26 राधारमण मंदिर, बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी वार्ड-27 आंगनबाडी केन्द्र , साईं बाबा मंदिर फिजीकल रोड शिवपुरी वार्ड-30 रामजीवन स्कू‍ल मदन डॉक्टार के पास कमलागंज शिवपुरी वार्ड-31 रन्गीड रैन्वोू स्कूंल छत्री रोड शिवपुरी वार्ड-33 राठौर प्लाकजा, कमलागंज मंडी के पास शिवपुरी वार्ड-35 गायत्री मंदिर, फिजीकल रोड शिवपुरी वार्ड-36 सामुदायिक भवन, रामजानकी मंदिर के पास करौंधी वार्ड-37 आई.पी.एस. स्कूौल झींगुरा शिवपुरी वार्ड-39 शासकीय माध्यपमिक विद्यालय, ठकुरपुरा शिवपुरी

विकासखण्ड्-बदरवास 

1 अग्रवाल धर्मशाला बदरवास 2 ग्राम, रामगढ़, 3 ग्राम, नेगमा 4 ग्राम, ढागपीपरी 5 ग्राम, अगर्रा 6 ग्राम, खजूरी 7 ग्राम ,बरई 8 ग्राम बरोद 9 ग्राम ,बिनेका 10 ग्राम, धमन्तुरक 11 ग्राम, देहरदा गनेश 12 ग्राम ,वामोर खुर्द 13 ग्राम, इन्दार 14 ग्राम, सजल 15 दीवान सिंह की वामोर पीएचसी मढा 16 ग्राम मेहगांवा, पीएचसी मथना 17 मेहगांवा वडा, 18 पीएचसी पीरोंठ 19 ग्राम रिजौदी, 

विकासखण्ड् करैरा 

1. एक्सी्लेंट स्कूाल करैरा 2 बीआरसी भवन, करैरा 3 कालीमाता प्राईमरी स्कूाल सिरसौद, 4 ग्राम सलैया ,पीएचसी सिरसोद 5 मिडिल स्कू्ल, अमोलपठा 6 निर्मल ,एकेडमी दिनारा, 7 ग्राम, मिचलोनी 8 ग्राम, जुझाई 9 ग्राम, लालपुर 10 ग्राम, छितीपुर 11 ग्राम, काली पहाडी 12 ग्राम, बरोदी 13 ग्राम, थनरा 14 ग्राम, सिसोना

विकासखण्ड् खनियाधाना

1. खनियाधाना मिडिल स्कूसल नं. 02, 2 खनियाधाना-२, आंगनवाडी वार्ड १३, 3 बामोरकला पीएचसी, मिडिल स्कूाल नम्बर २, 4 मिडिल स्कूपल, मुहारी 5 ग्राम, अचरौनी 6 ग्राम, भरसुला 7 बूढोनराजापुर 8 ग्राम, भुकर्रा 9 ग्राम, चमरौआ 10 ग्राम, डबियाकला 11 ग्राम, गजोरा 12 ग्राम, गरेठा 13 ग्राम, काली पहाडी ढामरोन 14 ग्राम, मुहासा 15 ग्राम, मायापुर 16 ग्राम, बिजरावन 

विकासखण्ड् पिछोर

1. सरस्व्ती शिशु मंदिर, पिछोर 2. पिछोर-२ कन्यार हायर सेकेण्डररी स्कूपल पिछोर 3. पिछोर-३ गायत्री मंदिर 4. पिछोर-४ अखिल भारती ब्रहाम्न महासभा 5. ग्राम ,सुजावनी 6. ग्राम बडेरा, बडेरा 7. ग्राम ,धुहाई 8. ग्राम, महोबा 9. ग्राम, बक्सानपुर 10. ग्राम, पिपरोदिया 11. ग्राम, गनेशखेडा 12. ग्राम, करारखेडा 13. ग्राम ,पुनावली 14. ग्राम ,हिम्मनतपुर 15. ग्राम, मल्हािवनी 16. ग्राम, तिजारपुर 17. ग्राम, केदार 18. ग्राम, साजापुर 19. ग्राम वीरा,  

विकासखण्ड् नरवर

1. हायर सेकण्डीरी स्कू ल नरवर 2. लोहढी माता मंदिर ट्रस्टव वार्ड 11 नरवर 3. मंगरोनी, आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक १५ श्यापमा से्ंगर 4. मंगरोनी-२, मंगलम भवन ,मंगरोनी 5. मंगरोनी-२, किशनपुर पंचायत भवन ,मंगरोनी 6. मंगरोनी-३, एम.एस. स्कूोल ,मंगरोनी 7. मंगरोनी-४, एम.एस. स्कूोल ,निजामपुर 8. पंचायत भवन, वरूआ 9. ग्राम ,दिहायला 10. ग्राम ,दोनी 11. ग्राम ,हथेडा 12. एमएस स्कूनल ,बरखेडा 13. ग्राम ,जुझाई 14. ग्राम करई ,सीएचसी 15. ग्राम खुदावली ,सीएससी 16. पंचायत भवन ,देवरी 17. पीएस स्कूनल ,नारायनपुर 18. बूथ नम्बूर ४७ ,छितरी 19. एम एस स्कूबल ,थरखेडा 20. समोहा, सीएचसी 21. सीहोर, सीएचसी 

विकासखण्ड् पोहरी

1. शांति निकेतन स्कूोल, पोहरी 2. शासकीय मिडिल स्कूोल क्रिष्णु गंज वार्ड ५, पोहरी 3. नगर परिसद ,वैराड 4. विनयनन्द स्कूलल, वैराड 5. पीएचसी, छर्च 6. पंचायत भवन ,झलवासा 7. पंचायत भवन नरिया ,खेडी 8. आंगनवाडी केन्द्र ,बेहटा 9. पंचायत भवन ,मेहरा 10. पंचायत भवन ,देवरी खुर्द 11. पंचायत भवन ,दुल्हावरा 12. पंचायत भवन ,गाजीगढ 13. छात्रावास, गोवर्धन 14. पंचायत भवन ,आंकुर्सी 15. पंचायत भवन ,खरवाया 16. पंचायत भवन, पटेवरी 17. पंचायत भवन ,मलवर्वे 18. शासकीय मेमोरियल स्कूमल, परिछा 19. पंचायत भवन ,बैधारी

निर्जला एकादशी की व्रत कथा

यह घटना महाभारत की है जब पाण्डव अज्ञातवास के दौरान ब्राह्मणों के रूप में रह रहे थे। सभी पाण्डव नियमित रूप से एकादशी का व्रत रखते थे परन्तु भीमसेन से भूख बर्दाश्त नहीं होती थी। भीम सही तरीके से व्रत पूरा नहीं कर पाते थे, इससे भीम के मन में बहुत ग्लानि होने लगी। उन्होनें इस समस्या का हल निकालने के लिए महर्षि वेद व्यास जी का स्मरण किया। अपनी समस्या व्यास जी के सामने रखी। व्यास जी ने भीम को पुराणों में वर्णित निर्जला एकादशी के बारे में बताया और कहा कि निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकादशियों के व्रत में सबसे कठिन है परन्तु इसको पूरा करने से सभी एकादशियों के व्रत का फल एक साथ मिल जाता है।

भीमसेन ने पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ निर्जला एकादशी का व्रत रखा और अपनी ग्लानी से मुक्ति पाई। इस दिन से ही निर्जला एकादशी को पाण्डव एकादशी या भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व

भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी व्रत नियमपूर्वक रखने से व्यक्ति के न केवल वर्ष भर की सभी एकादशी के व्रत का फल मिलता है बल्कि विष्णु लोक की भी प्राप्ति का द्वार खुल जाता है। व्यक्ति के समस्त पाप कर्म निष्फल हो जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ब्राह्मण की सबसे बड़ी ताकत ज्ञान।

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय  ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38  के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर  पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर  व  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि  पंडित कुंज बिहारी पाराशर  ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...

कोलारस हजरत हुसैन की याद में प्रतिवर्ष की भांति ताजीए निकले कोबरा न्यूज़ कार्यालय पर स्वागत बंदन श्री राजेंद्र गौड द्वारा।

ब्रेकिंग न्यूज़ कोबरा मुकेश गौड़ आशीष गौड  कोलारस हजरत हुसैन की याद में ताजिया निकाले गए कटरा मोहल्ला से सदर बाजार होते हए कोबरा न्यूज़ प्रधान  कार्यालय पर श्री राजेंद्र गौड के नेतृत्व में भाईचारे के साथ स्वागत बंदन किया मौजूद रहे पत्रकार मुकेश गौड़  शरीफ खान भाजपा उपाध्यक्ष सादिक खान एट्स नियंत्रण स्वास्थ्य  सालाहकार गौड़ आशीष गौड सोएब खान शोहेल खान  समत काजी असो खान अय्या राईन वफाती मंसूरी शिक्षक सत्तार खान ठेकेदार गोलू कुरैशी जय किशन माक्षी मंडी अध्यक्ष यशपाल रावत भूपेंद्र रावत रामस्वरूप रावत व मुकेश भार्गव पवन पाराशर विनोद शर्मा विनोद मिश्रा विक्रम व्यास भूला उर्फ इमरान भाजपा अल्प मोर्चा अध्यक्ष विपिन खेमरिया के द्वारा ताजयों का स्वागत बंदन किया।बा भाईचारे के सथ शांति पूर्वक निकाले ताजिया।

मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगने हेतु ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सोपा।

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने आज कलेक्ट शिवपुरी पहुंचकर ज्ञापन दिया उसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाल ही में वायरल हुए वीडियो वक्तव्य *दुश्मनी भी हो जाए और अपन से बड़े हैं तो पंडित जी पांव लागो और धम्म* वाले बयान पर स्पष्टीकरण हेतु आज ब्राह्मण समाज शिवपुरी के वरिष्ठ जनों ने कलेक्ट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती को ज्ञापन सौंपा ।    अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव राष्ट्र, संस्कृति, और सनातन धर्म के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित रहा है ब्राह्मण समाज ने भारतीय जनता पार्टी को न केवल अपना समर्थन दिया है बल्कि वैचारिक और नैतिक आधार भी प्रदान किया है।     पंडित राजेश बिहारी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिंड जिले की लाहार विधानसभा क्षेत्र की आमसभा में कहा कि *दुश्मनी भी हो जाए और अपन से बड़े हैं तो पंडित जी पांव लागू धम्मसे* इस वक्तव्य के साथ उन्होंने एक ऐसा शारीरिक इशारा भी किया जो समाज में हिंसा का संकेत माना जा रहा है यह वीड...