प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफ.आई.आर. को निरस्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
कांग्रेस पदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस बैठे तवेयर्याके आधार पर एफ.आई.और. क्रमांक 0233 दिनांक 27-06-2025 दर्ज की गई है जिसमें लेखित किया कर गया है कि गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगरी के साथ सरपंच के पुत्र विकास एवं उनके साथियों द्वारा दोनो भाईयों के साथ मारपीट की की मोटर साइकिल छीन ली गई है। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25-06-2025 को प्रदेश संस्थान श्री पटवारी के ओरछा दौरा कार्यक्रम के दौरान भेंट कराई गई जिसमें आरोप लगाया गया कि श्री पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीडित भाईयों को, यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हे 12 मारपीट के साथ-साथ मानव मल भी खिलाया गया है यदि ऐसा कहोगे तब मोटर सायकिल दंगा तथा परिवार का ध्यान भी रखूंगा । उक्त घटनाक्रम के वार्तालाप को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का वीडियो वायरल किया गया । दिनांक
उपरोक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर जिला कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पीडित लोधी बंधुओ को तलब किया गया एवं मानव मूल खिलाने की शर्मनाक घटना से उनके जिले की बदनामी रोकने के उद्देश्य से डरा धमकाकर पीडित व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया गया जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में लिखा गया जो कि पुलिस में दर्ज एफ.आई.आर. में उल्लेखित है। आश्चर्य की बात यह है कि उन परिस्थिलियों की जांच होनी चाहिए कि 25-06-2025 को पीडित व्यक्तियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई हो और उसके दूसरे दिन 26-06-2025 को वह बिना किसी कारण के कैसे।
Comments
Post a Comment