Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

शिवपुरी में प्रारंभ हुआ “नशे से दूरी है जरूरी" जनजागरूकता अभियान विद्यार्थियों की सहभागिता से निकाली गई जागरूकता रैली।

मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी, 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिले में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन आज शिवपुरी शहर में रैली निकालकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशामुक्ति का संदेश दिया गया। यह रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः समापन स्थल पर पहुंची। रैली में पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग की सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने हाथों में “नशे को ना कहो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत”, “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” जैसे नारों की तख्तियां लेकर जनसामान्य को प्रेरित किया। रैली में उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रोड, शा.उ.मा.वि. आदर्श नगर, शा.उ.मा.वि. सदर बाजार एवं बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पुलिस विभाग एवं प्...

मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगने हेतु ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सोपा।

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने आज कलेक्ट शिवपुरी पहुंचकर ज्ञापन दिया उसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाल ही में वायरल हुए वीडियो वक्तव्य *दुश्मनी भी हो जाए और अपन से बड़े हैं तो पंडित जी पांव लागो और धम्म* वाले बयान पर स्पष्टीकरण हेतु आज ब्राह्मण समाज शिवपुरी के वरिष्ठ जनों ने कलेक्ट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती को ज्ञापन सौंपा ।    अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव राष्ट्र, संस्कृति, और सनातन धर्म के लिए निःस्वार्थ भाव से समर्पित रहा है ब्राह्मण समाज ने भारतीय जनता पार्टी को न केवल अपना समर्थन दिया है बल्कि वैचारिक और नैतिक आधार भी प्रदान किया है।     पंडित राजेश बिहारी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भिंड जिले की लाहार विधानसभा क्षेत्र की आमसभा में कहा कि *दुश्मनी भी हो जाए और अपन से बड़े हैं तो पंडित जी पांव लागू धम्मसे* इस वक्तव्य के साथ उन्होंने एक ऐसा शारीरिक इशारा भी किया जो समाज में हिंसा का संकेत माना जा रहा है यह वीड...

इन क्षेत्रों में आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

मुकेश गौड़  आशीष गौड शिवपुरी, 11 जुलाई 2025/ आर.डी.एस.एस. का कार्य किये जाने के कारण 11 के.ही.न्यू बस स्टैन्ड फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 12 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक श्रीराम कालोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हाथी खाना, सिटी सेन्टर कॉलोनी, हनुमान कालोनी, अमृत विहार कालानी, बस स्टैन्ड से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। खबरों के लिए संपर्क करे9755691938,6261010963

खाद विभाग की टीम द्वारा पेट्रोल पंप, होटल एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर की गई सघन जांच

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी, 10 जुलाई 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव के नेतृत्व में खाद विभाग की टीम द्वारा जिले में विभिन्न स्थलों पर आकस्मिक जांच की गई। टीम द्वारा मेसर्स गीता फिलिंग स्टेशन एवं मेसर्स साधना फिलिंग स्टेशन, शिवपुरी पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, स्टॉक, घनत्व एवं माप संबंधी जाँच की गई। विभाग द्वारा सभी पेट्रोल पंपों की नियमित आकस्मिक जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त बालाजी स्वीट्स होटल प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर एक सिलेंडर जब्त किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बदरवास नगरपालिका की शासकीय उचित मूल्य दुकान (वार्ड क्रमांक 1 एवं 5) के विक्रेताओं द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं करने पर संबंधित दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वार्ड क्रमांक 2 में संलग्न कर दिया गया है।संबंधित संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिले में उन सभी...

श्री झालरिया पीठ का गुरुपूर्णिमा महोत्सव श्रीराम जानकी मंदिर पर मनाया जायेगा

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झालरिया पीठ का गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 श्री झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री धनश्यामाचार्य जी महाराज के चित्रपट पूजन एवं श्रीरामजानकी भगवान की महाआरती दिनांक 10जुलाई रात्रि 8 बजे होगी। भजन कीर्तन प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम होंगे, कार्यक्रम का आयोजन सुनील गौड़ गुड़ा वालो की ओर से रहेगा। सभी भक्तों से श्रीरामजानकी मंदिर पहुँचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।उक्त जानकारी श्री झालरिया पीठ के शिष्य भगवत शर्मा द्वारा दी गई। मुकेश गौड़ आशीष गौड खबरों लिए संपर्क करें 9755691938,6261010963

मढ़ीखेड़ा फीडर पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। वपुरी, 9 जुलाई 2025/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.मढ़ीखेड़ा फीडर पर 10 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। मढ़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द मढीखेडा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। ✍️

घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर कार्रवाई, महाकाल दूध डेयरी से 12 सिलेंडर जप्त

 कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ आशीष गौड मुकेश गौड़ शिवपुरी, 08 जुलाई 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे द्वारा महाकाल दूध डेयरी, सिद्धेश्वर कॉलोनी, शिवपुरी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेयरी में 12 घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित पाए गए, जिनमें 11 सिलेंडर खाली एवं 1 सिलेंडर भरा हुआ था। कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और इनका उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा था। इस पर डेयरी संचालक नरेन्द्र पुत्र भरोसा चौरसिया के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राशन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती, पिछोर तहसील के ग्राम वाचरौन में 130 क्विंटल अवैध चावल जप्त

मुकेश गौड़ आशीष गौड  कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी, 08 जुलाई 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में राशन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ग्राम वाचरौन, तहसील पिछोर में कार्रवाई की गई। एसडीएम शिवदयाल धाकड़, जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी निरीक्षक की टीम द्वारा की गई जांच में गिरजेश लोधी नामक व्यापारी के लक्ष्मण लोधी के मकान में 130 क्विंटल चावल का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर व्यापारी द्वारा कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके कारण समस्त चावल जप्त कर लिया गया। इस संबंध में थाना पिछोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और आम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

ब्राह्मण महासभा सनातन ने भागवत आचार्य नीलेश शास्त्री का किया सम्मान

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड शिवपुरी--- बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम के परशुराम सभागार में चल रही भागवत कथा के आचार्य पंडित नीलेश शास्त्री महाराज का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने सम्मान किया।  अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं संभागीय सचिव महावीर मुदगल ने बताया की कथा 03 जुलाई से प्रारंभ होकर 10 जुलाई को श्री गुरु चरण पादुका पूजन एवं भंडारा के साथ समापन होगा। आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ो भक्तजन कथा का श्रवण कर धर्म लाभ ले रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस कथा व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं गोवर्धन पूजा विराट रूप पूतना वध माखन चोरी सहित विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया।  ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारियों ने आचार्य निलेश शास्त्री को सॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र   भेंटकर सम्मानित किया। पदाधिकारीयों ने महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज को पुष्पहार  पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया।  इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, राम प्रकाश शर्मा करसेना, देवेंद्र शर्मा मड़व...

शिवपुरी जिले में अभी तक 445.07 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  केश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 7 जुलाई 2025/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 445.07 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 255.74 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 340.80 मि.मी., बैराड़ में 359 मि.मी., पोहरी में 447 मि.मी., नरवर में 651 मि.मी., करैरा में 553.80 मि.मी., पिछोर में 383 मि.मी., कोलारस में 410 मि.मी., बदरवास में 448 मि.मी. तथा खनियाधाना में 413 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।  कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ संपर्क करें।9755691938

ब्राह्मण की सबसे बड़ी ताकत ज्ञान।

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय  ब्राह्मण महासभा सनातन की साप्ताहिक बैठक आज रविवार को वार्ड क्रमांक 38  के प्रियदर्शनी कॉलोनी शंकर जी का मंदिर  पर आयोजित हुई उसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र पाराशर  व  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि  पंडित कुंज बिहारी पाराशर  ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर एवं सभी उपस्थित विप्र बन्धुओं ने पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ कैलाशनारायण मुदगल ने सभी को योग कराया । इसके बाद संयुक्त रूप से गायत्री चालीसा का पाठ किया गया तथा पंडित राजेंद्र पांडे ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता पंडित सत्यनारायण दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीति शास्त्र के अनुसार ब्राह्मण की शक्ति उसका ज्ञान है ब्राह्मण अपने ज्ञान के कारण ही सभी समाजों में सम्मान का पात्र होता है, किसी ब्राह्मण को जितना अधिक ज्ञान होता है उसे समाज में उतना ही अधिक सम्मान प्राप्त होता है। ब्राह्मण के अला...

कोलारस हजरत हुसैन की याद में प्रतिवर्ष की भांति ताजीए निकले कोबरा न्यूज़ कार्यालय पर स्वागत बंदन श्री राजेंद्र गौड द्वारा।

ब्रेकिंग न्यूज़ कोबरा मुकेश गौड़ आशीष गौड  कोलारस हजरत हुसैन की याद में ताजिया निकाले गए कटरा मोहल्ला से सदर बाजार होते हए कोबरा न्यूज़ प्रधान  कार्यालय पर श्री राजेंद्र गौड के नेतृत्व में भाईचारे के साथ स्वागत बंदन किया मौजूद रहे पत्रकार मुकेश गौड़  शरीफ खान भाजपा उपाध्यक्ष सादिक खान एट्स नियंत्रण स्वास्थ्य  सालाहकार गौड़ आशीष गौड सोएब खान शोहेल खान  समत काजी असो खान अय्या राईन वफाती मंसूरी शिक्षक सत्तार खान ठेकेदार गोलू कुरैशी जय किशन माक्षी मंडी अध्यक्ष यशपाल रावत भूपेंद्र रावत रामस्वरूप रावत व मुकेश भार्गव पवन पाराशर विनोद शर्मा विनोद मिश्रा विक्रम व्यास भूला उर्फ इमरान भाजपा अल्प मोर्चा अध्यक्ष विपिन खेमरिया के द्वारा ताजयों का स्वागत बंदन किया।बा भाईचारे के सथ शांति पूर्वक निकाले ताजिया।

राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं को रखा जिलाधीश के समक्ष जिला परामर्श दात्री की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई सम्पन्न, समस्याओं के निराकरण के निर्देश

मुकेश गौड़ आशीष गौड। कोबरा न्यूज़ शिवपुरीः- कर्मचारियों की समस्यओं के निराकरण हेतू जिला परामर्श दात्री की बैठक कलेक्ट्रेट में जिलाधीश रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमें डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र सिंह यादव, ममता शाक्य सहित सभी विभाग प्रमुख एवं सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित हुये। बैठक में राज्य कर्मचारी संघ ने परामर्श दात्री की बैठक आयोजित करने पर जिलाधीश का आभार प्रकट करते हुये कर्मचारियों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया।  म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं राज कुमार सरैया ने संयुक्त रूप से वताया कि काफी लब्बे समय से  विभाग प्रमुखों द्वारा विभागीय परामर्श दात्री की बैठक समय पर आयोजित न होने से कर्मचारियों की समस्याओं का अंबार लग गया है । संघ ने विभागीय परामर्श दात्री की बैठकें आयोजित करने की मांग सहित जिले के समस्त विभागों की 14 सूत्रीय मांगों को बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के समक्ष रखा। जिन्हे गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर शिवपुरी ने सभी विभाग प्रमु...

शिवपुरी आगामी मोहर्रम पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। समिति सदस्यों के सुझावों के पश्चात सर्वसम्मति से मोहर्रम ताजिया

शिवपुरी, 3 जुलाई 2025/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी, डिप्टी कलेक्टर सहित समिति के सदस्यगण, धर्मगुरु एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी मोहर्रम पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। समिति सदस्यों के सुझावों के पश्चात सर्वसम्मति से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि करबला (विसर्जन स्थल) एवं हुसैन टेकरी पर मोहर्रम पूर्व व पश्चात स्वच्छता, पेयजल, अस्थाई प्रसाधन, स्ट्रीट लाइट सुधार, नालों की सफाई एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ताजियों के चल समारोह के मार्गों पर विद्युत आपूर्ति की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्बला स्थल पर रस्सी, टॉर्च, गोताखोरों की टीम तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ ...

महिला अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क पुलिस एवं सैन्य भर्ती कोचिंग का आयोजन।

शिवपुरी, 2 जुलाई 2025/ खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पुलिस विभाग के माध्यम से जिला शिवपुरी में भर्ती सूचना का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत वे महिला अभ्यर्थी जो पुलिस, आर्मी एवं अन्य पैरा सैन्य बलों की भर्ती में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने बताया कि प्रदेश में डिवीजन स्तर पर पुलिस और आर्मी भर्ती के लिए पार्थ योजना का संचालन शुल्क सहित किया जा रहा है, परंतु शिवपुरी जिले में यह योजना निःशुल्क प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और रिजनिंग जैसे विषयों की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। साथ ही, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए स्टेडियम में प्रशिक्षित कोच के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डॉ. खरे ने बताया कि प्राथमिकता उन महिला अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिनके अभिभावक पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। यह कोचिंग कक्षाएं पुलिस विभाग की दिशा बिल्डिंग में संचालित की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सैन्य और पुलिस भर्ती के इच्छुक युवाओं की संख्या अधिक है और निः...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफ.आई.आर. को निरस्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

कांग्रेस पदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस बैठे तवेयर्याके आधार पर एफ.आई.और. क्रमांक 0233 दिनांक 27-06-2025 दर्ज की गई है जिसमें लेखित किया कर गया है कि गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगरी के साथ सरपंच के पुत्र विकास एवं उनके साथियों द्वारा दोनो भाईयों के साथ मारपीट की की मोटर साइकिल छीन ली गई है। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25-06-2025 को प्रदेश संस्थान श्री पटवारी के ओरछा दौरा कार्यक्रम के दौरान भेंट कराई गई जिसमें आरोप लगाया गया कि श्री पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी पीडित भाईयों को, यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हे 12 मारपीट के साथ-साथ मानव मल भी खिलाया गया है यदि ऐसा कहोगे तब मोटर सायकिल दंगा तथा परिवार का ध्यान भी रखूंगा । उक्त घटनाक्रम के वार्तालाप को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का वीडियो वायरल किया गया । दिनांक उपरोक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर जिला कले...

डॉक्टरी एक चुनौती पूर्ण वचन बद्धता डॉक्टर चतुर्वेदी* चिकित्सा सबसे ज्यादा दुआएं लेने का कार्य शर्मा।

मुकेश गौड़  आशीष गौड  मोगरा ब्रेकिंग न्यूज़ शिवपुरी। आज डॉक्टर्स डे पर 1 जुलाई मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने चिकित्सकों के क्लीनिक व निवास पर जाकर शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों में डॉक्टर एस के  पुराणिक नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी के खरै पूर्व सिविल सर्जन, डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता एम डी मेडिसिन जिला अस्पताल शिवपुरी,डॉक्टर पी डी शर्मा पूर्व जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुखदेव गौतम  डॉक्टर जी पी बिरथरे का श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं भगवान परशुराम की पटिका देकर,पुष्पमालायें पहनाकर सम्मान किया।    डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि डॉक्टर होना एक चुनौती पूर्ण वचनबद्धता है सभी डॉक्टरों को नैतिकता और जरूरतमंदों की मदद का जज्बा बनाए रखना चाहिए, डॉक्टर डे पर उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को समझकर  चिकित्सा को मानवीय सेवा का संकल्प लेते हैं। डॉक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं बल्कि यह चुनौती पूर्ण वचनबद्धता है। डॉक्टर एस के पुराणिक  के न...

शिवपुरी शिवपुरी जन सुनवाई में भाजपा नेता ,पार्षद श्रीमति नीलम बघेल ने इस्तीफा देने की बात रखी।कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़

कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड आशीष गौड शिवपुरी दिनांक 1 जुलाई।भरी बरसात में पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमति नीलम बघेल जोकि चार बार से इसी वार्ड की पाषर्द है, इन्होंने आज जनसुनवाई में कलेक्टर से की इस्तीफा देने की बात कही। कलेक्टर को  शिकायती आवेदन पत्र सौंपा ओर बात करते हुए कहा कि मैं नगर पालिका अध्यक्ष से बहुत परेशान हूं ,मेरे वार्ड 11 में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है।वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रदीप शर्मा ओर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने मेरे वार्ड की पानी की सप्लाई बंद कर दी है, में नगर पालिका पार्षद पद से इस्तीफा देना चाहती हूं। .... कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ 🖋️