Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही।

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 26 नवम्बर 2025/ पीएम जनमन आवास योजनान्तर्गत शासन द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरूद्ध आगामी आदेश तक वेतन रोके जाने की कार्यवाही की गई है।  सीईओ श्री राज ने समस्‍त जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनमन आवास योजनान्तर्गत 14 नोडल अधिकारियों की प्रगति 16 नवम्‍बर से 25 नवम्‍बर 2025 तक शून्य है, उक्त अधिकारियों का वेतन, मानदेय आहरण आगामी आदेश उपरांत ही किया जाए। जनमन आवास योजनान्तर्गत नोडल अधिकारियों को आवंटित पंचायतों के प्रभार का परिवर्तन नहीं किया जाए। यदि 15 नवम्‍बर 2025 के बाद पंचायतों का प्रभार बदला गया है तो उक्त आदेश को निरस्त करते हुए प्रभार यथावत रखा जाए। जिस भी नोडल अधिकारी का लक्ष्य पूर्ण हो गया...

एसडीएम कोलारस द्वारा नरवाई जलाने वाले चार किसानों पर लगाया जुर्माना।

एसडीएम कोलारस द्वारा नरवाई जलाने वाले चार किसानों पर लगाया जुर्माना। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 26 नवम्बर 2025/ कोलारस एसडीएम द्वारा  क्षेत्रांतर्गत नरवाई जलाने वाले चार किसानों के विरूद्ध अर्थदण्‍ड की कार्यवाही गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस द्वारा यह कार्रवाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के तहत की गई, जिससे पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर तहसील कोलारस के ग्राम रामपुर निवासी कृषक महेश कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रसाद एवं अमरलाल पुत्र चौखरमल पर 2500-2500 रुपए तथा ग्राम तारागढ़ निवासी सुखदेव सिंह पुत्र कार्यासिंह पर 5000 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। एसडीएम कोलारस ने प्रभावित किसानों को अर्थदंड की राशि जमा कर कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। जमा न करने की स्थिति में यह राशि भू-राजस्व बकाया की तरह वसूल की जाएगी। सभी किसानों से अपील की गई है कि वे फसल अव...

शिवपुर दुखद समाचार: दुखद जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगोरा गांव के पास दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल।

शिवपुरी: दुखद जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोटा भगोरा गांव के पास दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल ब्रेकिंग न्यूज़ कोबरा।  मुकेश गौड़ आशीष गौड। झांसी-शिवपुरी लिंक रोड पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार MP33C3759 ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक पर सवार तीनों युवकों को कई मीटर तक घसीटते हुए रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार झांसी से शिवपुरी की ओर आ रही थी। कोटा भगोरा गांव के पास अचानक सामने से आ रही बाइकबाइक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक और उस पर सवार युवकों को अपने साथ घसीटती चली गई। हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में रघुराज आदिवासी (25) निवासी कोयला कॉलोनी, थाना सुरवाया की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं रतिराम आदिवासी (35) निवासी नारई गांव, थाना अमोला की जिला अस्पताल में पहुंचते ही मृत घोषित, तीसरे युवक रामहेत आदिवासी (35) का...

कोलारस मानस संत सम्मेलनआत्मीय बंधुवर।

कोलारस मानस संत सम्मेलन आत्मीय बंधुवर। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़। मुकेश गौड़ आशीष गौड  कोलारस आपको बताते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि नगर कोलारस में श्री हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा एवं श्री श्री 1008 श्री रामबालकदास वेदांती जी महाराज की प्रेरणा से हमारे नगर में श्रीराम संकीर्तन नाम से नित्य प्रभातफेरी विगत तेरह वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है इस वर्ष 8 दिसम्बर 2025 से चौदहवीं वर्ष में प्रवेश करेगी। अतः चौदहवी वर्ष में प्रवेश करने एवं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर श्री श्री 1008 श्री रामबालकदास वेदांती जी महाराज के सानिध्य में "तृतीय मानस संत सम्मेलन" होने जा रहा है। आपसे आग्रह है कि नगर में होने वाले "मानस संत सम्मेलन" में तन, मन, धन से सहयोग कर धर्मलाभ उठावें। कार्यक्रम दिनांक 05.12.2025 शुक्रवार से 07.12.2025 रविवार तक मानस संत-सम्मेलन (प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से) (संत वक्ता) श्री श्री 1008 श्री महावीरदास जी महाराज ब्रह्मचारी (श्री हनुमत् पीठाधीश्वर पारीछा) श्री अरूण गोस्वामी जी महाराज (मानस भ्रमर) झांसी श्रीमती नीलम गायत्री जी (मानस मणि चित्रकूट ...

कोलारस जयबर्धंन सिंह बाबा साहब का ग्वालियर जाते समय स्वागत बंदन मोहन अग्रवाल

कोलारस  जयबर्धंन सिंह  बाबा साहब का ग्वालियर जाते समय स्वागत बंदन मोहन अग्रवाल कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। कोलारस बायपास पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन अग्रवाल के साथ उनके सभी मित्रों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया स्वागत करने वाले  मोहन अग्रवाल, सतीश धाकड़ जितेंद्र शिवहरे, दयालु jatav, मोहित यादव, संजू दांगी, जुम्मा राइन, संजय मोहनिया, मोनू  जादोंन, डॉ रामनिवास धाकड़, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कोबरा बकिंग न्यूज़। सब पर नजर सब की खबर।

ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक संपन्न, ब्राह्मण समाज ने वर्ग भेद को दूर करने का लिया संकल्प।

, ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक संपन्न,  ब्राह्मण समाज ने वर्ग भेद को दूर करने का लिया संकल्प। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़।  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की बैठक में यह चर्चा हुई की कैसे सभी ब्राह्मण  संगठनों को एक छतरी के नीचे लाकर संगठित करने की पुरज़ोर कोशिश की जाए। तथा ब्राह्मण समाज में फैले वर्ग भेद को दूर करने का लिया संकल्प।वक्क्तों ने कहा कि हम सब ब्राह्मण है इसमें न कोई छोटा और न बड़ा    रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक शिवपुरी महानगर के वार्ड 01 में  नमस्कार चंद्र मोहन दीक्षित  इकलोद वाले के निज निवास पर आहुति की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशाल ब्राह्मण समाज को संगठित कर उनके उत्थान के लिए कार्य करना था।    बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने कहा कि आज जरूरत है ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की और उसका सदुपयोग कर जरूर मंद ब्राह्मणों को यथा संभव सहयोग कर उनका उत्थान किया जाए। इसके साथ ही यह भी चर्चा हुई थी ...

कोलारस में मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई जयंती।

कोलारस में मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई जयंती। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड  बीते रोज सतगुरु कबीर साहेब आश्रम पर सभी समाज के लोगों ने मिलकर झलकारी बाई जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष में सभी कोली समाज के साथ-साथ कुशवाहा समाज एवं जाटव समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात रखी वीरांगना झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की सहयोगी सेनानायक थी इनका जन्म 22 नवम्बर 1830  में झांसी के पास भोजला गांव में हुआ था इसलिए आज उनका 195 बा जन्म उत्सव मनाया गया जो आज सभी समाज के लिए एक प्रेरणाय स्रोत थी हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं अपने अपने बच्चों एवं आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए हमारा कर्तव्य है कि उनके जीवन के कार्यो से सीख लेनी चाहिए जिससे हमारा मानव समाज आगे बढ़ सके   अखिल भारतीय कोली समाज कोलारस के युवा अध्यक्ष हीरालाल (बंटी) कोली ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन के बारे में समाज को जानकारी दी एवं सभी उपस्थित भाइयों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया  कार्यक्रम में सभी समाज के लोग...

तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित ।

तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित । कोबरा बकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी 22 नवंबर 2025/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में गतदिवस तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी मेडिएशन सेंटर में रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ में साथ ही 13 दिसंबर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रीसीटिंग बैठक आयोजित की गई। लोक अदालत में रैफर किए जाने वाले प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें विशेषकर धारा 138 एवं वैवाहिक प्रकरणों में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक रेफर किए जाने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति अंजलि पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल नायक सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे अमर शहीद दुर्गा स्वरूपा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्मदिवस मनाया गया ।

  जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा   आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे  अमर शहीद दुर्गा स्वरूपा  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्मदिवस मनाया गया । कोबरा बकिंग न्यूज़। मुकेश गौड़ आशीष गौड।  शिवपुरी, 19 नवम्बर 2025 जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं  पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा भारत रत्न गुट निरपेक्ष आंदोलन की प्रणेता भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री अमर शहीद वीरांगना इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी जी की जन्म जयंती  आज 19 नवम्बर को जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, एवं इंदिरा गांधी जी के जीवन चरित्र पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।   वक्ताओं द्वारा इंदिरा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि इंदिरा जी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया | देश से राजशाही को समाप्त करने के लिए राजा महाराजाओं की पदवियों को समाप्त करते हुए ...

शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे अमर शहीद दुर्गा स्वरूपा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा "

 जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा  कल दिनांक 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे  अमर शहीद दुर्गा स्वरूपा  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा " कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 18 नवम्बर 2025 जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा भारत रत्न गुट निरपेक्ष आंदोलन की प्रणेता भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री अमर शहीद वीरांगना इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी जी की जयंती कल, 19 नवम्बर को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल जी के निर्देश अनुसार जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य  द्वारा आप सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 19 नवंबर 2025 को कार्यक्रम का आयोजन  गुना बाईपास चौराहे पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कल दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा, जहाँ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी  को श्रद्धांजलि अर्...

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में बदलाव

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में बदलाव  कोबरा। मुकेश गौड़ आशीष गौड  ग्वालियर 17 नवम्बर 2025/ सर्दी के मौसम में बच्चों की सुविधा, सुरक्षा व आवागमन को ध्यान में रखकर स्कूलों के समय में 20 नवंबर से बदलाव किया गया है। जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई व आईएसई से संबद्ध सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत नर्सरी से 5वी कक्षा तक के बच्चों की कक्षायें अब प्रात: 9 बजे के बाद ही लगाई जा सकेंगीं। साथ ही छठवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षायें प्रात: 8.30 बजे के बाद ही लगाई जा सकेंगीं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 20 नवंबर से प्रभावशील होगा।

कोलारस में तय दर से अधिक दाम पर यूरिया विक्रय करने पर दुकान सील।

कोलारस में तय दर से अधिक दाम पर यूरिया विक्रय करने पर दुकान सील। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़।  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 14 नवम्बर 2025/ जिले में खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा कठोर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को कोलारस में एक खाद विक्रेता द्वारा तय दर से अधिक मूल्य पर यूरिया खाद बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। सूचना मिलते ही तहसीलदार कोलारस एवं कृषि विभाग के एसएडीओ द्वारा संयुक्त टीम गठित कर जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित दुकान, दयाल अनमोल खाद भंडार, बंद अवस्था में पाई गई। टीम द्वारा विक्रेता से संपर्क स्थापित करने पर बताया कि वे अन्यत्र स्थान पर हैं। कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन विस्तृत जांच तक दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है

अवैध मुरम व एम-सैण्ड परिवहन करने पर दो वाहन जप्त

अवैध मुरम व एम-सैण्ड परिवहन करने पर दो वाहन जप्त ब्रेकिंग न्यूज़ कोबरा।  मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 14 नवम्बर 2025/ जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा 13 एवं 14 नवम्बर को महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। तहसील करैरा के ग्राम बघेदरी अब्बल के समीप एक सोनालीका कम्पनी का ट्रेक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से मुरम का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही वाहन को जप्त कर पुलिस थाना करैरा की सुरक्षा में रखा गया है। इसी तरह रन्नौद-पिछोर मार्ग पर एक डम्पर हाईवा वाहन को एम-सैण्ड खनिज का अवैध रूप से ओवरलोड परिवहन करते पाया गया, जिसे तत्काल जप्त कर थाना रन्नौद में सुरक्षा हेतु रखा गया है। दोनों प्रकरणों में खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई कर अवैध परिवहन से संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अर्थदंड निर्धारण हेतु प्रेषित किए गए हैं। 

गांधी पार्क में 15 से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेलाआत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र।

गांधी पार्क में 15 से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय मेला आत्मनिर्भर महिलाओं के उत्पाद होंगे आकर्षण का केंद्र। शिवपुरी, 13 नवम्बर 2025/ जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन और महिला स्व-सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।  मेले में आजीविका मिशन के ग्रामीण क्षेत्रों की स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्याएँ अपने हाथों से निर्मित विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय करेंगी। बामौरकलां की साड़ी, बदरवास जैकेट, सलवार सूट, कपड़ों के बैग के साथ-साथ ऑर्गेनिक उत्पाद, कच्ची घानी तेल, चाट-पकवान जैसी स्थानीय खानपान सामग्री भी जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। बच्चों के मनोरंजन हेतु खेलकूद की व्यवस्थाएँ तथा आगंतुकों के लिए मल्टी-फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विशेष रूप से शाम 7 बजे से 10 बजे तक गीत, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नागरिकों को आनंदित करेंगी। 
ग्राम चमरौआ में उचित मूल्य दुकान विक्रेता पर खाद्यान्न खुर्दबुर्द का मामला दर्ज
ग्राम चमरौआ में उचित मूल्य दुकान विक्रेता पर खाद्यान्न खुर्दबुर्द का मामला दर्ज। शिवपुरी, 11 नवम्बर 2025/ जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही के तहत ग्राम चमरौआ की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के विरुद्ध खाद्यान्न खुर्दबुर्द करने के प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्यवाही कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे द्वारा की गई। जिला प्रशासन को लम्बे समय से ग्राम चमरौआ स्थित उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता सुरेन्द्र यादव के विरुद्ध अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। हितग्राहियों की शिकायत थी कि विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा से कम खाद्य सामग्री दी जा रही है, राशन का वितरण समय पर नहीं किया जाता तथा खाद्यान्न की हेराफेरी की जा रही है। इन लगातार प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) पिछोर ममता शाक्य द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्ण जानकारी कलेक्टर को भेजी गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे द्वारा मौके पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि विक्रेता द्वारा कुल 26 क्विंटल गेहूं एवं...

जिले में खाद वितरण हेतु ई-टोकन प्रणाली से कृषकों को राहत।

जिले में खाद वितरण हेतु ई-टोकन प्रणाली से कृषकों को राहत। शिवपुरी, 11 नवम्‍बर 2025/ सभी किसान भाईयों को उर्वरक सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके इस हेतु जिले में खाद वितरण हेतु शुरू की गई ई-टोकन प्रणाली के माध्यम से 11 नवम्‍बर को 2706 कृषकों द्वारा सुगमता पूर्वक उर्वरक का क्रय किया गया एवं 12 नवबर को 1893 कृषकों को ई-टोकन जारी किये गये हैं। वितरण केन्द्र पर अत्यधिक भीड एकत्रित न हो एवं कृषकों को असुविधा से बचाने हेतु एक कृषक को 3 दिवस में एक ही बार टोकन जारी किया जायेगा, उक्त अवधि के बाद कृषक पुनः पंजीयन कराकर खाद क्रय कर सकता है। कृषकों से अनुरोध है कि वितरण प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें एवं 3 दिवस में एक ही बार पंजीयन करायें। पंजीयन हेतु पोर्टल अवकाश दिवस को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगा, उक्त अवधि में कृषक दूरभाष क्रमांक 07492-181 पर कॉल कर अथवा www.shivpuri.nic.in/en/e-token लिंक एवं क्यू.आर. कोड के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।

जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर आज शिवपुरी में

जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर आज शिवपुरी में कोबरा बकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी, 11 नवम्‍बर 2025/ जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास के दौरान 12 नवम्‍बर को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री तोमर 12 नवम्‍बर को प्रात: 8.30 बजे से सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा में सम्मिलित होगें। उक्‍त पदयात्रा का ग्वालियर वायपास प्रारंभ होगा एवं माधव चौक से गरुद्वारा, राजेश्वरी रोड से होते हुए तात्याटोपे जी की प्रतिमा पर समापन होगा। इसके उपरांत प्रात: 10.45 बजे पी.जी. कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे। पी.जी.कॉलेज आगमन एवं वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में आयोजित विद्यार्थी विमर्श कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।

शिवपुरी जिले के बुजुर्गों को तीर्थ करायेगी सरकारमुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो विशेष रेलगाड़ी मिलीं

शिवपुरी जिले के बुजुर्गों को तीर्थ करायेगी सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो विशेष रेलगाड़ी मिलीं कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़  मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी, 8 नवम्‍बर 2025/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार शिवपुरी जिले के बुजुर्गों को तीर्थ कराने जा रही है। तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी 26 नवम्‍बर को पवित्र मां कामख्या तीर्थ कराने जायेगी। इसमें जिले के 279 बुजुर्गों को तीर्थ का अवसर मिलेगा। इसी तरह दूसरी विशेष रेलगाड़ी 4 जनवरी को द्वारिका – सोमनाथ तीर्थ कराने जायेगी। इसमें शिवपुरी जिले के 179 बुजुर्ग तीर्थ करने जायेंगे। मां कामख्या तीर्थ जाने के इच्छुक बुजुर्ग 19 नवम्‍बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह द्वारिका – सोमनाथ तीर्थ के लिये 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट एवं संबंधित तहसील कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उक्त आवेदन निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय से शीघ्र ही प्रारंभ होंगे, वहीं पर जमा होंगे। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिये यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परन्त...

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगाशिवपुरी, 8 नवम्बर 2025/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर एवं 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्‍द्र से संबंधित 11 के.व्‍ही.फीडरों पर 9 नवंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।उक्त 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर से संबंधित 11 के.व्‍ही.झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, नीलगर चौराहा, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति कॉलोनी फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्‍वरी कॉलोनी, नीलगर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली, आहार पोषण केंद्र, बीएसएनएल, आईटीबीपी, सांची दूध डेयरी एवं ओम डिस्‍पोजल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्‍द्र पर 9 नवंबर को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक 11 के.व्ही. सिटी फीडर प्रभावित रहेंगे।समाचार क्रमांक 64/2025 ---00---

इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़। मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 8 नवम्बर 2025/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर एवं 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्‍द्र से संबंधित 11 के.व्‍ही.फीडरों पर 9 नवंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर से संबंधित 11 के.व्‍ही.झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, नीलगर चौराहा, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति कॉलोनी फीडरों के बंद रहने से👉🏻 प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्‍वरी कॉलोनी, नीलगर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली, आहार पोषण केंद्र, बीएसएनएल, आईटीबीपी, सांची दूध डेयरी एवं ओम डिस्‍पोजल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्‍द्र पर 9 नवंबर को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक 11 के.व्ही. सिटी फीडर प्...