प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही। कोबरा ब्रेकिंग न्यूज़ मुकेश गौड़ आशीष गौड। शिवपुरी, 26 नवम्बर 2025/ पीएम जनमन आवास योजनान्तर्गत शासन द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरूद्ध आगामी आदेश तक वेतन रोके जाने की कार्यवाही की गई है। सीईओ श्री राज ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनमन आवास योजनान्तर्गत 14 नोडल अधिकारियों की प्रगति 16 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक शून्य है, उक्त अधिकारियों का वेतन, मानदेय आहरण आगामी आदेश उपरांत ही किया जाए। जनमन आवास योजनान्तर्गत नोडल अधिकारियों को आवंटित पंचायतों के प्रभार का परिवर्तन नहीं किया जाए। यदि 15 नवम्बर 2025 के बाद पंचायतों का प्रभार बदला गया है तो उक्त आदेश को निरस्त करते हुए प्रभार यथावत रखा जाए। जिस भी नोडल अधिकारी का लक्ष्य पूर्ण हो गया...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक